‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

सोमवार , 27 मई, 2019

डोमेस्टिक मार्केट: देश भर में मध्यम मांग नजर आयी. महाराष्ट्र में मिलों ने चीनी के भाव 3100 से 3140 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3050 से 3090 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3270 से 3320 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3260 से 3300 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3120 से 3160 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3250 से 3360 रुपये GST के अलावा रहे.

इंटरनेशनल मार्केट: मार्केट संतुलित रहा. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार 324.40 डॉलर में हुआ जबकि यु.एस चीनी के भाव 11.66 (ग्यारह पॉइंट छियासठ) सेंट्स रहे.

कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन 320 से 322 डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव 335 से 337 डॉलर रहे.

एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग 20000 से 20200 रुपये प्रति मेट्रिक टन, और व्हाइट शुगर 21300 से 21500 रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.

करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 68.60 (अड़सठ पॉइंट साठ) पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 4.022 (चार हज़ार पॉइंट बाईस) रहा, क्रूड फ्यूचर्स 4080 रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI 58.62 (अट्ठावन पॉइंट बासठ) डॉलर रहा.

इक्विटी : घरेलू शेयर बाजारों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) के सूचकांक सोमवार को फिर एक बार नई ऊंचाई पर बंद हुए. निवेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली शानदार जीत से उत्साहित हैं.

करीब 400 अंक की तेजी के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 249 (दो सौ उनचास) अंक की बढ़त के साथ 39,683 (उनतालीस हज़ार छ सौ तिरासी) अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 81 अंक (इक्यासी) उछलकर 11,925 (ग्यारह हज़ार नौ सौ पच्चीस) अंक पर बंद हुआ. निफ्टी का यह अब तक का सर्वोच्च बंद स्तर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here