उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग

सरकार ने गन्ना FRP बढ़ाकर 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भी किसान संगठन द्वारा राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है।

गन्ना किसानों के मुद्दों को उठाने में काफी सक्रिय रहे किसान नेता वीएम सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से गन्ना SAP बढ़ाने की मांग की है।

चीनीमंडी से बातचीत में, वीएम सिंह ने कहा की राज्य सरकार से हम मांग करते है की गन्ना उत्पादन लागत को देखते हुए इस बार 450 रूपए प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए। इसी माग को लेकर 16 अगस्त को तहसील स्तर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगा।

9 COMMENTS

  1. What is the benefits of high prices.when sugarcane can’t provide the payment of sugarcane.first do something about bajaj sugar mill,he didn’t think about farmer and their payments,even in corazyen they are doing mixture.
    Totally bajaj sugar mill is doing fraud with farmers and playing with their lives.first do a right stap towards this

    • किसान को गन्ने का मूल्य वडाकर 350से 450किया जाय क्योंकि इस समय गन्ने में लागत बहुत आती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here