सहारनपुर: कई सालों से बंद पड़ी टोडरपुर चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर किसान मजदूर संगठन आक्रामक हुआ है, और संगठन ने सुल्तानपुर में हुई बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय की।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह ने कहा कि, जब प्रदेश में 119 चीनी मिल चल सकती हैं, तो एक और मिल चलाने में क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि, किसानों और मजदूरों की एकता बनाकर हम सरकार को मिल चलाने के लिए बाध्य करेंगें। यह मिल शुरू होने के बाद इस इलाकें का नक्शा ही बदल सकता है। रोजगार के अवसर निर्माण होने के साथ साथ किसानों के आय में भी बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष ठाकुर अजब सिंह, देशपाल खेड़ी, सोनू उमरपुर, जलसिंह, सीताराम सैनी आदि मौजूद थे।