भाकियू लोकशक्ति ने की गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग

बिजनौर: भाकियू लोकशक्ति कार्यकर्ताओं ने आगामी सीजन में गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की गई। चांदपुर तहसील पर पंचायत कर किसान समस्याओं के समाधान के लिए तहसीलदार को ज्ञापन दिया। मांगे पूरी न होने पर भाकियू लोकशक्ति द्वारा चार अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू लोकशक्ति ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह काकरान और मंगल सिंह के नेतृत्व में आयोजित पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। तहसीलदार सुनील कुमार को दिए गए ज्ञापन में गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल करने, किसानों का कर्ज माफ करने, केंद्र सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानून रद्द करने, 60 वर्ष के अधिक उम्र वाले किसानों व मजदूरों को दस हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने की मांग की। पंचायत में नितिन कुमार, सत्यवीर सिंह, कामेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, दिनेश पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

6 COMMENTS

  1. Absolutely right sir because diesel, and fartiliezer are also on high rate why sugarcane prices increases….so government should to hear our talks and increase sugarcane rate 500per quantal ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here