उत्तर प्रदेश: गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की मांग हुई तेज

मवाना: उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य में वृद्धि करने की मांग तेज हो गयी है। उत्तर प्रदेश किसान सभा ने बुधवार आगामी पेराई सत्र के लिए प्रति क्विंटल 580 रुपये गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की है। इस मांग का ज्ञापन एसडीएम को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि, प्रदेश में लगभग 55 लाख किसान और करोड़ों मजदूरों का जीवन गन्ने की खेती पर निर्भर है। बढती महंगाई के चलते गन्ने की खेती करना काफी मुश्किल हो गया है, क्योंकि किसानों को लागत भी प्राप्त नहीं होती है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सभा ने कहा कि, खेती में उपयोग होने वाले उपकरण व फर्टिलाइजर, कीटनाशक व मजदूरी भी दोगुनी से ज्यादा हुई है, लेकिन महंगाई के हिसाब से गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। गन्ना सर्वे व सट्टा प्रदर्शन भी शुरू हो गया है, लेकिन गन्ना किसानों की सप्लाई की समस्या अब भी बनी हुई है। किसानों की बिजली माफी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर संग्राम सिंह, मनोज धामा, कमल सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here