अगले सीजन के लिए गन्ना भाव 600 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में 2021 -2022 गन्ना सीजन खत्म होने के बाद अब अगले सीजन के लिए गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग हो रही है। जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कह की गन्ना किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्मा ने कहा, प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा अब भी गन्ना राशि बकाया है, जसका जल्द से जल्द भुगतान होना चाहिए। उर्वरक के साथ साथ खेती की बढती लागत के कारण किसानों को नुकसान उठा रहा है।

उन्होंने कहा, फसल की बढती को ध्यान में रखकर सरकार से आगामी सीजन में गन्ना भाव 600 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने चाहिए। इस अवसर और हाजी मोहम्मद आरिफ, ऋषिपाल प्रधान, सुनील शर्मा, कल्याण सिंह, खलील अहमद, मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here