चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग

लखनऊ : बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा, अगर मिल की पेराई क्षमता बढाई जाती है, तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा. साथ ही मिल क्षेत्र के गन्ने की पेराई समय पर हो सकती है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना मंत्री चौधरी से मुलाकात करते हुए सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि, बागपत चीनी मिल की क्षमता वृद्धि की मांग बहुत पुरानी है। क्षमता वृद्धि नहीं होने के कारण किसानों को कम दामों में कोल्हू पर गन्ना बेचना पड़ता है। बागपत मिल की वर्तमान पेराई क्षमता 25 हजार क्विंटल है। किसानों का हित ध्यान में रखते हुए मिल की पेराई क्षमता वृद्धि जल्द से जल्द की जानी चाहिए। गन्ना मंत्री चौधरी ने पेराई क्षमता वृद्धि को लेकर सांसद डॉ. सिंह को आश्वस्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here