मझोला चीनी मिल शुरू करने की मांग की गई

उधमसिंह नगर : मझोला चीनी मिल शुरू कराने को लेकर किसानों ने फिर एक बार आंदोलन शुरू कर दिया हैं। मिल बंद होने से हजारो लोग बेरोजगार हुए है, साथ ही गन्ना किसानो को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मिल बंद होने से इस प्रदेश का विकास बिलकुल ठप हुआ है। इसके चलते गुस्साए किसानों नगर में जुलूस निकालकर मिल गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मझोला सहकारी चीनी मिल पिछले 11 वर्षो से बंद है। जिसकी वजह से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष केवी सिंह, सर्वजीत सिंह, गगन सिंह, प्रभराय, दर्शन सिंह, कपिल अग्रवाल, हरदेव सिंह, शुक्ला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here