धामपुर मिल ने किया 19.05 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन

बिजनौर : चीनी मिल के अधिशासी निदेशक सुभाष पाण्डेय ने कहा कि, पेराई सत्र 2023-24 में चीनी मिल ने 189.30 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर 19.05 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया। उन्होंने कहा, गन्ना पेराई के सापेक्ष समस्त 688.50 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, महाप्रबंधक गन्ना ओमवीर सिंह ने कहा कि, पेराई सत्र 2024-25 हेतु चीनी मिल ने गन्ना सर्वे का कार्य दिनांक 15 अप्रैल 2024 से प्रारंभ कर दिया गया है, और 15 जून 2024 तक पूरा होगा। किसानों से अनुरोध किया कि वह अपने गन्ने के सभी प्लाटों का प्रजातिवार पौधे गन्ना का सर्वे अवश्य करा लें ।उन्होंने किसानों से बताया की, गन्ना विकास योजनाओ के अंतर्गत चीनी मिल के जोनल कार्यालयों, यों मिल गेट, शेरकोट, हबीवाला, नहटौर, मोरना, नुरपूर, फीना, एवं चांदपुर पर कोराजन, हेक्सा टॉप, भूमि उपचार के लिए ट्राई कोडरमा एवं अन्य कीटनाशक रसायन छूट पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here