अहमदनगर : जिले के कई हजार गन्ना किसानों की दिवाली में इस बार रौनक आएगी, क्योंकि नेवासा तालुका के मुळा सहकारी चीनी मिल ने किसानों को बकाया भुगतान के साथ साथ डिपॉझीट पर ब्याज, श्रमिकों को बोनस के तौर पर लगभग 30 करोड रूपये किसान और श्रमिकों के बैंक खातों मे जमा किए है। यही नही मुळा मिल द्वारा अन्य मिलों को भेजे गए गन्ने का भी बकाया भुगतान किया गया है।
मिल के कार्यकारी निदेशक एस.बी.थोंब्रे ने एक प्रेस विज्ञप्ती में कहा की, बैंक में वर्गीकृत पैसा जल्द ही संबंधितों को उनके बैंक खाते के माध्यम से उपलब्ध होगा। केंद्र सरकार कि निती के अनुसार मुळा मिल द्वारा प्रति टन 2353 रूपये एफआरपी भुगतान करना था। सीजन के शुरूआत में मिल ने किसानों का इसी दर से भुगतान भी किया है, मिल की सालाना बैठक में प्रतिटन 2503 रूपये एफआरपी तय की गई थी। मिल के श्रमिकों को दिवाली से पहले उनके वार्षिक वेतन पे हर साल बोनस का भुगतान किया जाता है। इस साल निदेशक मंडल ने बोनस के रूप में 15 प्रतिशत राशि का भुगतान करने का फैसला लिया है। लगभग 6 करोड रूपये कर्मचारियों को उनके बैंक खातों मे बोनस और मासिक वेतन के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.