ब्याज दरों में उम्मीद से कम कटौती से शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

मुंबई, 06 जून (UNI) रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में उम्मीद से कम कटौती करने से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में चले गये और बीएसई का सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंक से अधिक लुढ़क गया।

केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की, लेकिन यह बाजार की अपेक्षा से कम थी। शेयर बाजार पहले से ही मामूली गिरावट में थे। सेंसेक्स 52.89 अंक की बढ़त में 40,136.43 अंक पर खुला और शुरु में ही 40,159.26 अंक तक पहुँचने के बाद लाल निशान में चला गया।

नीतिगत बयान जारी के होने के बाद निवेशकों ने बिकवाली बढ़ा दी। इससे गत दिवस 40,083.54 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक 550 अंक से ज्यादा टूटकर 39,521.72 अंक तक उतर गया। तेल एवं गैस समूह तथा पूँजीगत वस्तुओं के समूहों में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। रियलिटी, वित्त और बैंकिंग समूहों के सूचकांक भी दो फीसदी से अधिक टूट गये।

निफ्टी भी 18.15 अंक की बढ़त में 12,039.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय यह 175 अंक से ज्यादा टूटकर 11,842.60 अंक तक फिसल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here