भारी ट्रैफिक चालान से बचने के लिए डाउनलोड करे यह ऐप

कुछ राज्‍यों को छोड़कर 1 सितंबर से देशभर में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम लागू हो चुका है। जिसके बाद से, पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ताबड़तोड़ चालान काट रही है। अगर आप कोई डाक्यूमेंट्स भूल गए है तो आप बेवजह चालान कटने से बच सकते है। इसके लिए आपको स्‍मार्ट फोन की जरुरत है और जिसमे आपको डिजिलॉकर ऐप डाऊनलोड करना होगा।

डिजिलॉकर ऐप पर आप अपनी आरसी, लाइसेंस और इंश्योरेंस सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। और साथ ही साथ इस पर अपने सारे सर्टफििकेट भी अपलोड कर सकते हैं। अगर किसी के पास इस ऐप में मूल दस्तावेजों की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है तो उससे मूल दस्तावेज देखने की ज़रूरत नहीं है। डिजिलॉकर में रखे दस्तावेजों को भी ओरिजनल हार्ड कॉपी की तरह ही माना जाता है।

2018 अगस्त में ही भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसे सभी राज्यों की पुलिस को भेजा गया था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, डिजिलॉकर को कानूनी मान्यता प्राप्त है और उसमें दिखाए गए दस्तावेजों को पुलिस मान ले।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here