केन्या में चीनी की खपत में गिरावट

नैरोबी : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या में बढ़ती महंगाई के चलते जनवरी और जून के बीच चीनी की खपत में 42 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। महंगाई से बेबस गरीब परिवार चीनी का इस्तेमाल छोड़ रहे है, या उसमें कटौती कर रहे है। इससे पता चलता है कि, महंगाई ने केन्याई लोगों पर कितना बुरा प्रभाव डाला है।

Nation.africa में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कुल मासिक चीनी बिक्री जनवरी में 65,921 टन से घटकर जून में 38,102 टन रह गई, जो 42.2 प्रतिशत की गिरावट है।

चीनी की कीमतें प्रति 2 किलोग्राम रिकॉर्ड KSH 500 तक पहुंच गई। गन्ने की कमी के चलते केन्या में चीनी मिलों में पेराई बंद करने के कृषि और खाद्य प्राधिकरण के फैसले से मिलों के साथ साथ व्यापारियों पर भारी असर पड़ा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here