द्वारिकेश शुगर ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई डिस्टिलरी प्लांट की स्थापना की

लखनऊ: भारत के अग्रणी चीनी निर्माताओं में से एक, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ने बिजनौर जिले में अपनी द्वारिकेश नगर इकाई, बुंदकी में नए 100 KLPD डिस्टिलरी प्लांट की स्थापना की है। इसे बनाने की शुरवात सात साल पहले की गई थी।

इसके निर्माण में 145 करोड़ रुपये की लागत आई। इसमें अत्याधुनिक टेक्नोलॉज़ी का इस्तेमाल किये जाने के साथ ही वेस्टवॉटर रिकवरी और ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

कंपनी द्वारा एक बयान में कहा गया है कि भारतीय चीनी कारोबार एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है तथा इस नये प्लांट के मार्फत डिस्टिलरी क्षमता बढ़ने से कंपनी के इथेनॉल उत्पादन में वृद्धि होगी।

प्रबंध निदेशक विजय एस. बांका ने कहा कि इथेनॉल क्षमता बढ़ने से कंपनी का चीनी उत्पादन कारोबार बढ़ेगा तथा इससे कंपनी के व्यवसाय में विस्तार करने और मल्टी-प्रोडक्ट कंपनी बनने के विज़न को भी पूरा किया जा सकेगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here