आर्थिक समृद्धि: जानिये यह गन्ना किसान कैसे कमा रहा है उच्च मुनाफा

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में आने वाले सीजन के लिए एफआरपी में बढ़ोतरी की है, लेकिन मिलों द्वारा भुगतान में देरी और फसल के लगत में बढ़ोतरी से किसानों का कहना है की उनकी आर्थिक स्थिति अभी भी खस्ता हालत में है। लेकिन बिलारी के एक गन्ना किसान ने अपने हाथों से अपनी किस्मत बदल दी है, और गन्ने से मालामाल हो गये है। यह किसान गन्ने के रस से तरह-तरह के उत्पाद बनाकर मार्केट में सीधे बिचेकर अच्छा मुनाफा कमा रहा है। बिलारी के रहने वाले किसान अरेंद्र ने खुद की किस्मत तो बदली ही है, साथ ही वह अन्य किसानों को भी उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।

न्यूज 18 में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अरेंद्र ने कहा की, अगर कोई किसान गन्ने से बनने वाले उत्पादों को बनाना सीखना चाहता है, तो वह उनसे मुफ्त में सीख सकता है। उनकी दुकान बिलारी विकास भवन में है। उन्होंने कहा, 8 राज्यों में हम गन्ना किसान काम कर रहे है। हमारा उद्देश्य ‘मेरा गन्ना, मेरी मशीन, मेरा उत्पादन’ का है। हम प्राकृतिक रूप से गन्ना पैदा करते है। उसके बायो प्रोडक्ट बनाते है, जैसे गन्ने का सिरका, गन्ने और मिलेट्स को जोड़कर हमने गन्ने के लड्डू बनाए है। गन्ने के मिलेट्स की खीर बनाई है। गन्ने से ही आइसक्रीम बनाई है। अरेंद्र ने कहा कि, सभी उत्पाद केमिकल फ्री है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here