गन्ना विकास समितियों में चुनावी तैयारी शुरू

सहारनपुर : जिले में गन्ना विकास समितियों के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। हाल ही में सहकारी समितियों के चुनाव हुए है, और अब गन्ना विकास समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपको बता दे की, 10 अप्रैल को मतदाताओं की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जनपद की छह गन्ना समितियों में 1981 डेलीगेट चुने जाएंगे। जनपद में चार गन्ना विकास समितियां और दो चीनी मिलों की समितियां हैं। इन चुनाव में चीनी मिलों को गन्ना सप्लाई करने वाले सदस्य ही मतदाता होते हैं। यही मतदाता डेलीगेट का चुनाव करते हैं। डेलीगेट समिति के संचालक को चुनते हैं। संचालक समिति के सभापति एवं उप सभापति का चुनाव करते हैं।

जनपद की छह गन्ना विकास समितियों में 222177 सदस्य हैं। 11 अप्रैल को आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं और 12 को इनका निस्तारण होगा। इसी दिन अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। 13 अप्रैल को डेलीगेट चुनाव के नामांकन होगा। इसके लिए मतदान 21 अप्रैल को होना है। संचालक पद के लिए नामांकन दो मई और मतदान 11 मई को होगा। सभापति और उपसभापति का चुनाव 12 मई को होना प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here