बकाया भुगतान को लेकर उप गन्ना आयुक्त और जिला गन्ना अधिकारी का घेराव

मेरठ : शत प्रतिशत भुगतान में विफल किनौनी मिल के खिलाफ किसानों का गुस्सा फुटा है।मिल ने पिछले पेराई सत्र का संपूर्ण बकाया भुगतान नहीं किया है, अभी भी मिल पर 300 करोड़ से ज्यादा बकाया है। इससे गुस्साए किसानों ने मलियाना गन्ना समिति चेयरमैन बिजेंद्र प्रमुख के नेतृत्व में शुक्रवार को पांडव नगर स्थित गन्ना भवन पर प्रदर्शन कर उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र और जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार का घेराव किया।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों ने किनौनी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र हटाकर दूसरी शुगर मिलों को आवंटित करने की मांग की।बिजेंद्र प्रमुख ने कहा कि किनौनी चीनी मिल पिछले 10 सालों से किसानों का समय से भुगतान नहीं कर रही है। किसानों ने गन्ना आयुक्त के नाम 7 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। ज्ञापन में गन्ना सुरक्षण बैठक मंडल स्तर पर कराने, किनौनी मिल के सेंटर काटकर समय से भुगतान करनेवाली मिल को आवंटित करने, देरी से गन्ना बकाया भुगतान पर ब्याज दिलाने आदि की मांग की गई है। इस मौके पर नजाकत अली, मोहित चिंदौड़ी, दीपक प्रधान, सुरेंद्र सिंह, सतीश कुमार, मनोज प्रधान, सुनील चौधरी, कुंवरपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here