भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में होगी ईथेनाल प्लांट की स्थापना

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्या0 कवर्धा में पी.पी.पी माॅडल से ईथेनाॅल प्लांट स्थापना हेतु अंतिम अनुमोदन के लिए मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में पी.पी.पी.ए.सी.कमेटी की बैठक महानदी भवन, मंत्रालय, अटल नगर, नवा रायपुर के कक्ष क्रमांक S4-23 में दिनांक 03.09.2020 को समय 11.30 बजे बैठक आहूत की गई ।

सचिव सहकारिता तथा पंजीयक सहकारी संस्थाऐं द्वारा ईथेनाॅल प्लांट के स्थापना के संबंध में पी.पी.टी प्रजेटेंशन के माध्यम से जानकारिया कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की गई ।

इथेनाॅल प्लांट की स्थापना के संबंध में भोरमदेव सहाकारी शक्कर उत्पादक कारखाना द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का वित विभाग एवं विधि विभाग से परीक्षण उपरांत प्राप्त सुझावों का समावेश करते हुये निविदा आमंत्रित करने तथा निवेशक के साथ अनुबंध करने के प्रारूप का अनुमोदन करतु हुये कमेटी द्वारा ईथेनाॅल प्लांट की स्थापना हेतु अंतिम अनुमोदन किया गया।

अंतिम अनुमोदन के उपरांत भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना में ईथेनाॅल प्लांट के स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है। पूर्व में कमेटी द्वारा दिनांक 22.05.2020 को प्लांट स्थापना हेतु सैद्धान्तिक सहमति दी गई थी, जिसके पश्चात् राष्ट्रीय स्तर पर निविदा का प्रकाशन किया गया था जिसमें 04 निविदाकार तकनीकी रूप से पात्र पाये गए है। अब उक्त निविदाकारों से वित्तीय प्रस्ताव एक माह के भीतर निविदा के माध्यम से प्राप्त किया जावेगा। निविदा की कार्यवाही ई-प्राक्योंरमेंट पोर्टल के माध्यम से सम्पन्न की जावेगी। अधिकतम वार्षिक लइसेंस फीस प्रस्तुत करने वाले सफल निविदाकार को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया जायेगा।

उक्त बैठक में श्री आर.पी. मण्डल मुख्य सचिव, छ0ग0 शासन, श्री अमिताभ जैन अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, श्री गौरव द्विवेदी प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं साख्यिकीय विभाग, श्री नरेश कुमार चंद्रवंशी प्रमुख सचिव,विधि एवं विधायी कार्य विभाग, श्री प्रसन्ना आर सचिव, सहकारिता विभाग, श्री हिमशिखर गुप्ता, पंजीयक सहकारी संस्थाऐं, श्री मुक्तेश्वर सिंह प्रतिनिधि, सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, श्री सुमित सरकार तकनीकी सदस्य/प्रोजेक्ट आफिसर, सीबीडीए. एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्या.कवर्घा के प्रबंध संचालक श्री भूपेन्द्र ठाकुर ,महाप्रबंधक श्री आकाश दीप पात्रे तथा अन्य अधिकारी विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

सहकारी क्षेत्र में स्थित प्रदेश के प्रथम शक्कर कारखाना में प्रदेश के प्रथम पी.पी.पी. माॅडल से ईथेनाॅल प्लांट की स्थापना का यह पहला उदाहरण होगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होगे तथा आर्थिक समृद्धि का आधार मजबूत होगा । इस प्रकार प्लांट स्थापना से गन्ना किसानों तथा शक्कर कारखानों को वित्तीय लाभ होगा ।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व में ईथेनाॅल प्लांट की स्थापना हेतु त्थ्फ की प्रक्रिया म्.ज्मदकमत के माध्यम से पूरी की जा चुकी है। उक्त प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुये मुख्य सचिव महोदय के अंतिम अनुमोदन पश्चात् भोरमदेव सहाकारी शक्कर उत्पादक कारखाना प्रबंधन द्वारा पूर्व मे चयनित निविदाकारोें RFP के लिए E-Tender के माध्यम से निविदा दिनांक 04/09/2020 से आमंत्रित की गयी है। जिसे 05/10/2020 को 12ः00 PM को खोला जाना प्रस्तावित है। अधिक जानकारी के लिए चिप्स के https://eproc.cgstate.gov.in/ एवं कारखाने के वेब साईड https://bssukm.com/ का अवलोकन किया जा सकता है ।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here