पलवल चीनी मिल के पेराई क्षमता में विस्तार

पलवल : पलवल चीनी मिल ने समय के स्थ खुद में बदलाव शुरू कर दिया है, जिसके तहत मिल क्षेत्र में उपलब्ध गन्ने की समय पर पेराई होने के लिए क्षमता में विस्तार किया जा रहा है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, क्षमता विस्तार के बाद मिल 24 घंटे में 22 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई होगी, और इसके पहले मिल की क्षमता 19 हजार क्विंटल की थी। पहले मिल की क्षमता कम होने से किसानों को काफी लंबे समय तक मिल यार्ड में इंतजार करना पड़ता था। अब क्षमता बढ़ने से किसानों के समय में बचत होगी। जिले में करीब तीन हजार किसान ने गन्ने की फसल ली है। मिल की तरफ से इस बार 42 लाख 19 हजार क्विंटल गन्ने की बॉन्डिंग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here