बकाया भुगतान को लेकर किसान आक्रामक; 25 अक्तूबर को डीएम दफ्तरों में जमा कराएंगे गन्ना

लखनऊ : बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान आक्रामक हो गये है। गन्ना भुगतान की ओर सरकार का ध्यान खीचने के लिए 25 अक्तूबर को किसानोनें हर जिले के डीएम दफ्तरों में गन्ना जमा करने की धमकी दी है। भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिक्केत ने कहा की, सरकार ने अभी तक पिछले साल का गन्ना भुगतान नही किया है, इससे किसान परेशान है। सरकार केवल चीनी मिल मालिकों की ही सहायता में लगी है, बिजली के दाम भी बढ़ रहे है लेकिन किसानों के भुगतान के बारे में प्रदेश की सरकार गंभीर नही है, वो तो बस चीनी मिलों के हिसाब से कम कर रही है ।

राष्ट्रीय लोकदल का आज धरना…

किसानों का गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीतसिंग की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल आज धरना दे रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा की, लखनऊ समेत प्रदेश के हर जिले में पार्टी द्वारा धरना दिया जायेगा। अगर सरकार जल्द से जल्द इस मुद्दे का हल नही निकालती है, तो फिर और बड़ा आन्दोलन छेड़ा जायेगा।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here