किसान ने किया एक एकड़ में 130 टन गन्ने का उत्पादन

सांगली : चीनी मंडी

सांगली जिले के वालवा तालुका में कारंदवाड़ी के निवासी गन्ना किसान सुरेश कबाड़े ने दो एकड़ 30 घुनटा क्षेत्र में 358.432 टन गन्ना उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है। कबाड़े ने गन्ना खेती में विभिन्न प्रयोग कियें है, और अब वे एक एकड़ में 130 टन गन्ना उत्पादन लेने में कामयाब हुए है। कबाड़े अब अन्य गन्ना किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गयें है।

20 जनवरी 2020 को राजाराम बापू सहकारी चीनी मिल को गन्ना पेराई के लिए भेज दिया गया। गन्ना उत्पादन के इस रिकॉर्ड के लिए कबाड़े ने दस महिने पुराने बीजों का इस्तेमाल किया है। समय समय पर घास को हटा दिया, और जरूरत के हिसाब से उर्वरकों और कीटनाशक का डोस भी दिया।

आपको बता दे, कबाड़े अन्य किसानों को भी बेहतरीन गन्ना उत्पादन कैसे करे इसके बारे में प्रशिक्षण देते है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here