कर्ज के दबाव में किसान ने की आत्महत्या

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

खरगोन, 24 अप्रैल (UNI) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगावा थाना क्षेत्र में आज एक किसान ने अपने खेत पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दसनावल नया टांडा निवासी किसान दिलीप राठौर (34) ने अपने खेत में कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने किसान के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। हालांकि अभी तक आत्महत्या करने की स्पष्ट वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा कर्ज के दबाव में आत्महत्या किए जाने के आरोप लगाए गए हैं, जिसको लेकर विभिन्न बैंकों से दस्तावेज मंगाये जा रहे हैं। कुछ अन्य लोगों, जिन्होंने परिवार के मुताबिक कथित तौर पर उसे कर्ज दिया था, उन्हें कथन के लिए तलब किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि मृतक के पास कितनी जमीन थी तथा उसने निजी और सरकारी तौर पर किन स्थानों से ऋण लिया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत ही वस्तुस्थिति का पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here