उत्तर प्रदेश: चीनी मिल द्वारा गन्ने की अच्छी फसल पैदावार के लिए किसानों को किया जा रहा है जागरूक

कुशीनगर: सेवरही चीनी मिल की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें मिल के अधिशासी निदेशक वाईपी सिंह व सहायक प्रबंधक रमाशंकर प्रसाद की ओर से किसानों को गन्ने की अच्छी फसल पैदावार के लिए जागरूक किया गया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गोष्ठी में अधिशासी निदेशक वाईपी सिंह ने किसानों द्वारा गन्ने की खेती में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें निस्तारण के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि, गेट एरिया के किसान को किसी भी तरह की समस्या आती है तो गेट इंचार्ज सूर्यप्रताप वर्मा को 9140046379, 708090018, रजनीश सिरोही को 7087372669 नंबर से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि, सर्वे कार्य चल रहा है, और सभी किसान अपने उपस्थिति में सर्वे कराएं।

चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक रमाशंकर प्रसाद ने किसानों से कहा कि, कहीं-कहीं क्षेत्र में चोटी बेधक कीट का प्रकोप दिख रहा है। आप सभी लोग चोटी बेधक कीट का प्रकोप से बचने के लिए कोराजन दवा अपने सर्किल सुपरवाइजर से मिलकर ले लें और 15 मई तक अवश्य डाल दें। उन्होंने कहा कि, जिन किसानों को कृषि यंत्र जैसे एमबी प्लाऊ, रेज़र, स्प्रे मशीन की आवश्यकता हो तो वह चीनी मिल में अनुदान की दर पर ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here