भुगतान में विफल चीनी मिलों को गन्ना न भेजने का किसानों का फैसला

रोहटा, उत्तर प्रदेश : 2023-24 पेराई सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीनें बचें है, लेकिन फिर भी कुछ मिलों ने अभी तक बीते पेराई सत्र का शत प्रतिशत भुगतान नही किया है। भुगतान मामले में वादाखिलाफी करने वाली मिलों को आनेवाले पेराई सीजन में गन्ना न भेजने का फैसला किसानों ने किया है। बकाया भुगतान को लेकर किसानों की पूठ खास स्थित सत्य धाम आश्रम में बैठक हुई। इस बैठक में किसानों ने कहा की, किनौनी व सिंभावली चीनी मिल ने गत सीजन में खरीद किए गए गन्ने का भुगतान अभी तक नहीं किया है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान गन्ना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजेंद्र प्रमुख ने कहा कि, किनौनी चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्रों की जगह वह ऐसी चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों को लगाने की मांग करेंगे जो समय पर भुगतान कर सकें। सोमवार 31 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल जिला गन्ना अधिकारी से मिलकर इस मांग के लिए ज्ञापन भी सौंपेगा। इस बैठक में मनोज शर्मा, मांगेराम शर्मा, अरुण प्रधान शेखपुरी, कंवरपाल ठाकुर, सलीम खान, संजय बावरा, बिट्टू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here