रमाला चीनी मिल का पेराई सत्र 25 अक्टूबर तक शुरू करने की मांग

बागपत : सहकारी चीनी मिल रमाला का नया पेराई सत्र 25 अक्टूबर तक शुरू किया जाये, और किसानों का पिछला बकाया भुगतान तुरंत करने की मांग को लेकर मिल के पूर्व उपसभापति रविंद्र मुखिया के नेतृत्व में किसानों ने मिल प्रबंधक डॉ आरबी राम से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगो का ज्ञापन सौपा।

मुखिया ने कहा, किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिला है, और बकाया भुगतान पर ब्याज भी नहीं दिया गया है। इस साल भी मिल क्षेत्र में गन्ने का रकबा काफी बढ़ गया है, और किसानों को आगे जाकर परेशानी का सामना करना ना पड़े इसलिए मिल को 25 अक्टूबर तक शुरू किया जाये, ताकि समय पर सभी गन्ने की पेराई हो सके। उन्होंने कहा की, मिल के यार्ड की मरम्मत और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। मिल के क्रय केंद्रों को चलवाया जाए।

Audio Player

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here