रमाला मिल के पेराई सत्र का समापन; किया नया कीर्तिमान स्थापित

बागपत: रमाला सहकारी चीनी मिल ने इस सीजन में गन्ना पेराई में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पुरे सीजन के दौरान मिल कुल 98.80 लाख क्विंटल गन्ना पेराई, और अब तक 123 करोड़ रूपये का गन्ना भुगतान कर चुकी है। गन्ना भुगतान मामले में सहकारी चीनी मिलो में रमाला मिल मंडल में सबसे आगे है। मिल प्रबंधन के अच्छे प्लानिंग की वजह से पेराई और भुगतान सही तरीके से हो रहा है, जिससे क्षेत्र के किसान भी काफी खुश है। मिल ने 3 जून तक 98.80 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर सहकारी चीनी मिलों में मंडल में पहला स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के प्रधान प्रबंधक डा. आरबी राम ने कहा कि, मिल ने 4 नवम्बर 2020 को पेराई शुरू की थी। मिल की प्रतिदिन पेराई क्षमता लगभग 50 हजार क्विंटल है। मिल ने अपने क्षेत्र का गन्ना 26 मई को ही खत्म कर दिया था। उसके बाद मिल ने बागपत मिल क्षेत्र के लगभग चार लाख क्विंटल गन्ने की भी सफलतापूर्वक पेराई की। पुरे सीजन के दौरान मिल ने कुल 30 करोड़ रूपये की बिजली भी बेची। उन्होंने कहा की, अब हमारी प्राथमिकता अगले सीजन की तैयारी के साथ साथ जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here