पिछले 10 वर्षों में एथेनॉल की खरीद से किसानों को लगभग 80,000 करोड़ रुपये मिले: प्रधानमंत्री मोदी

लखीमपुर खीरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर के हरगांव की चुनावी जनसभा में जिले के गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए सपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, पूर्व की सपा सरकार ने गन्ना किसानों की जिंदगी में कड़वाहट घोल दी थी, लेकिन भाजपा ने सारी कमियां दूर कर दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा की, सपा के कार्यकाल में गन्ना किसानों की अनदेखी की गई। चीनी मिलों को बंद कर दिया, जिससे प्रदेश का चीनी उद्योग धराशाही हो गया था। उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य में भाजपा सत्ता में आने के बाद चीनी उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया गया है। पिछले कुछ सालों में गन्ना भुगतान में भी काफी तेजी आई है, जिससे किसानों का विकास मुमकिन हुआ है।उन्होंने भाजपा सरकार किसान हितैषी होने का भी दावा किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरगांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, लखीमपुर खीरी और सीतापुर इलाके को यूपी का चीनी का कटोरा कहा जाता है, लेकिन सपा सरकार ने गन्ना किसानों की जिंदगी से मिठास खत्म कर दी। गन्ना ले लिया जाता था, लेकिन वर्षों तक भुगतान नहीं होता था।किसानों को खुद के पैसों के लिए तरसना पड़ता था।चीनी उद्योग की सारी कमियां योगी सरकार ने दूर कर दी हैं। हमने सपा बसपा का सारा बकाया गन्ना किसानों को चुका दिया है। गन्ना किसानों को जितना पैसा सपा-बसपा ने अपने 10 साल में दिया था, उससे ज्यादा पैसा योगी सरकार पिछले सात साल में दे चुकी है।गन्ने का मूल्य भी बढ़कर 370 रुपये हो गया है।

बीजेपी शासन में अपने प्रयासों को जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘एथेनॉल’ मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों का एक अच्छा उदाहरण है।

पीएम ने कहा की इन दिनों आप सुन रहे होंगे कि मोदी एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने में लगे हैं, लेकिन सिर्फ एथेनॉल ही नहीं, मोदी आपकी आय भी बढ़ा रहे हैं।’

उन्होंने कहा की गन्ने से न केवल चीनी का उत्पादन होता है बल्कि एथेनॉल का भी उत्पादन होता है। आज हमारा यूपी एथेनॉल उत्पादन में देश में नंबर 1 है। पिछले 10 वर्षों में एथेनॉल की खरीद से किसानों को लगभग 80,000 करोड़ रुपये मिले हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here