ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरना किसानों को पड़ सकता है भारी

बिजनौर : गन्ना सट्टे को लेकर किसानों को परेशान करने वाली खबर सामने आई है। जिन किसानों ने ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा है, उनका सट्टा बंद भी हो सकता है। बिजनौर के करीब एक लाख किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आपको बता दे की, अब भी घोषणा पत्र नहीं भरने वाले किसानों का सट्टा संचालन बाधित हो जाएगा।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जनपद में करीब साढ़े तीन लाख गन्ना किसान पंजीकृत है, और करीब एक लाख गन्ना किसानों ने ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन में सभी किसानों को घोषणा पत्र भरना अनिवार्य किया गया है। इस कारण ऐसे किसानों के गन्ना सट्टे के संचालन पर बंद का संकट गहरा रहा है। घोषणा पत्र नहीं भरने से सट्टा संचालन अवरुद्ध होगा, वहीं अतिरिक्त सट्टे आदि का लाभ किसान को नहीं मिलेगा।ऑनलाइन घोषणा पत्र में प्रत्येक किसान को अपना पौधा, पेड़ी का क्षेत्रफल, कुल भूमि का क्षेत्रफल व खसरा खतौनी, आधार कार्ड नंबर आदि विवरण देना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here