अधिक गन्ना उत्पादन प्राप्त करने की तकनीक के लिए गोष्ठी का आयोजन

बरेली : बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को गन्ने का अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने की तकनीक के लिए गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, पहाड़पुर निवासी प्रगतिशील कृषक कुलवंत सिंह के फार्म का भ्रमण कर चीनी मिल वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पीएस चतुर्वेदी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर, वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार सिरोही और क्षेत्र के करीब 30 कृषकों के साथ भ्रमण कर अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के तकनीक पर विचार विमर्श किया और किसान गोष्ठी की।

कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, सहफसली के रूप में लाही लगभग 30 हजार रुपये और मटर से 40 हजार से 45 हजार रुपये प्रति एकड़ प्राप्त हुआ था। किसी भी खेत में कोई भी रोग व कीट नहीं पाया गया। आगामी शरद कालीन बोआई में अधिक से अधिक गन्ना ट्रेन्च विधि से कम से कम चार फीट की दूरी पर बोआई कर लाभ उठाएं। आगामी शरद कालीन बोआई में अधिक से अधिक गन्ना ट्रेन्च विधि से कम से कम चार फीट की दूरी पर बोआई कर लाभ उठाएं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here