बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों का धरना

शामली: पिछले सत्र के बकाया को लेकर किसान अब भी परेशान है। 214 करोड़ रुपये बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने शामली मिल परिसर में धरना दिया।इस अवसर पर किसानों ने जमकर नारेबाजी की। चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप सल्लार समेत चीनी मिल के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारी किसानों से वार्ता की। अफसरों ने चीनी मिल मालिकों से जल्द ही किसानों की बैठक कराने का आश्वासन दिया। इसपर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, पिछले गन्ना सत्र 2022-23 का शामली चीनी मिल पर किसानों का 214.21 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया है।बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने शामली चीनी मिल पर 95 दिन तक बेमियादी धरना दिया था। उस समय शामली मिल के मालिक रजत लाल, डीएम रविंद्र सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में किसानों की बैठक में नए सत्र में 14 दिन का बकाया गन्ना भुगतान करने और पिछले सत्र का भुगतान मिल के पेराई सत्र खत्म होने से पहले करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

बृहस्पतिवार को किसान नेता संजीव शास्त्री लिलौन के नेतृत्व में किसानों ने शामली मिल के प्रशासनिक कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया।मिल के यूनिट हेड प्रदीप सल्लार, शामली मिल के गन्ना महाप्रबंधक बलधारी सिंह, उपमहाप्रबंधक दीपक राणा धरना स्थल पर पहुंचे। मिल मालिक से वार्ता कराकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। धरने में अरविंद, रविंद्र, अंकित, पंकज, महक सिंह, जितेंद्र सिंह, राजीव, आशीष, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here