अलीगढ: साथा चीनी मिल बंद हो जाने के कारण किसानों मे काफी नाराजगी है। किसानों का कहना है की मिल प्रबंधन ने रविवार को अचानक चीनी मिल बंद कर किसानों से गन्ना लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों ने गुस्से में चीनी मिल परिसर में जमकर हंगामा किया। किसानों ने कहा कि, मिल के गेट पर गन्ने से लदी दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी हैं। मिल बंद करनी थी तो एक दिन पहले ही किसानों को नोटिस के जरिए अवगत करा दिया जाता।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के चीफ केमिस्ट गन्ना किसानों से वार्ता करने पहुंचे तो किसानों की उनसे धकामुकि की। जिससे मिल परिसर में तणाव का माहोल हो गया। घटनास्थल पर पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। गुस्साए किसान किसी की भी बात सुनने के मूड में नहीं थे। आखिरकार उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनका गन्ना दूसरी चीनी मिलों में भिजवाया जाएगा। इस मौके पर राबी ठाकुर, बलवीर सिंह, संजय चौहान, कुलदीप शर्मा, चंद्रपाल बघेल, रामवीर वाल्मीकि मौजूद रहे।