शामली: गन्ना बकाया भुगतान करने की मांग हुई तेज; डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

शामली: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का माहौल गरमाया है, वही दूसरी तरफ चीनी मिलों द्वारा बकाया भुगतान में देरी किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर डीएम रविंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने इस अवसर पर डीएम से शामली चीनी मिल से पिछले साल का 214 करोड़ 21 लाख रुपये का बकाया गन्ना भुगतान कराए जाने की मांग की।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम रविंद्र सिंह को अवगत कराया कि चीनी मिल की ओर से किए गए किसानों को बकाया गन्ना भुगतान करने के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, पिछले सत्र का 214 करोड़ 21 लाख रुपया का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। इसके कारण किसानों को परेशानी हो रही है। इस वर्ष 2023-24 का गन्ना भुगतान भी रुका हुआ है। किसानों ने डीएम से मिल को कुर्क करके चीनी और दूसरे साधनों से भुगतान कराने की मांग की। इस अवसर पर अमित निर्वाल, जयपाल सिंह, ऋषि पाल मलिक, कुलदीप आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here