अलीगढ: पुरानी मशीनों के वजह से बंद पडी साथा चीनी मिल की वजह से हजारों किसान परेशान हो गये है। विधायक ठा. दलवीर सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम सेल्वा कुमारी जे. से मुलाकात कर उन्हें गन्ना किसानों से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि, साथा सहकारी चीनी मिल की पुरानी, जर्जर मशीनें बंद हो जाने के कारण गन्ने की पेराई बंद हो गई है। मिल बंद होने का सबसे बडा खामियाजा किसानों को भुगतना पड रहा है। मिल बंद होने से किसान काफी परेशान है। चीनी मिल में कई दिनों से गन्ने की सैकड़ों ट्रैक्टर- ट्रॉलियां खड़ी हुई हैं।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ठा. दलवीर सिंह ने चीनी मिल पर खड़े वाहनों के गन्ने को तुलवाकर अन्य निकटतम चीनी मिलों में स्थानांतरित करने की मांग की। साथ ही खेत में खड़े गन्ने को निकटतम चीनी मिलों में आवंटित किया जाए। डीएम ने किसानों के गन्ने को तत्काल तोलने के निर्देश दिए है।