गन्ना किसानों के लिए जल्द खुलेगा गन्ना एग्रो क्लीनिक

पीलीभीत: जिले में गन्ना खेती को बढ़ावा देने के लिए अब एग्रो क्लीनिक शुरू करने का फैसला किया गया है। इससे गन्ना उत्पादन बढाने के साथ साथ किसानों की आय में वृद्धी करने पर जोर दिया जायेगा।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारी गन्ना विकास समिति में संचालित खाद गोदामों को गन्ना एग्रो क्लीनिक के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां गन्ना किसानों को मुफ्त में सलाह दी जाएगी।

जिलेभर में 17 गन्ना एग्रो क्लीनिक खोले जाएंगे, जिसमें पीलीभीत समिति, जोगीठेर, चुर्रासकतपुर, बीसलपुर, गन्ना विकास परिषद पूरनपुर, मझोला, बरखेड़ा, बलदेवपुर, बिलसंडा, पीलीभीत चीनी मिल क्षेत्र में पांच क्लीनिक, अमरिया, गजरौला, खमरिया पुल शामिल है। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि गन्ना एग्रो क्लीनिक में किसानों को खाद मिलने के साथ ही सुपरवाइजर सलाह देने का काम करेंगे।इसका लाभ जनपद के तकरीबन ढाई लाख गन्ना परिवारों को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here