गन्ने के कैलेंडर पर्ची में गड़बड़ी

बिजनौर: किसानों के गन्ना कैलेंडर पर्ची में गड़बड़ी पाई गई है। किसानों का कहना है कि उन्हें गन्ना विभाग ने दो पर्ची दिया था उसमें जमीनी गन्ना रकबा सही था लेकिन जब इसे ऑनलाइन चेक किया गया तो रकबे का आंकडा कम निकला। किसानों को इसमें गड़बड़ी लगी। किसानों का आरोप है की गन्ना विभाग में बैठे कर्मचारियों ने यह गडबड़ी की है। जमीन के आकंड़ों को उन्होंने ही बदला है। इसे तुरंत सुधारने की मांग की गई।

गन्ना विकास परिषद बरकातपुर के चंदक स्थित क्षेत्रीय दफ्तर पर आजाद किसान यूनियन के सदस्यों ने सट्टा कैलेंडर की गड़बड़ियो को सही करने के लिए धरना दिया और मांग की की गन्ना अधिकारी इसे चार दिन में ठीक करें। आरोप है की किसानों की मांग को अधिकारियों ने सुना और ठीक करने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। धरने के समय आजाद किसान संघ के सदस्य और सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here