उत्तम चीनी मिल ने पेराई सत्र किया समाप्त; चीनी रिकवरी रही बेहतर

मुजफ्फरनगर : अच्छी रिकवरी के साथ उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी के पेराई सत्र का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। मिल क्षेत्र का सभी गन्ने की पेराई के बाद मिल ने समापन किया गया, जिससे किसानों को भी काफी राहत मिली।

अमर उजल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल उपाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा ने बताया कि, मिल ने पेराई व उत्पादन और रिकवरी में इस बार एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें मिल रिकवरी में उत्तर प्रदेश में 7वें स्थान पर रही है। किसान, मिल कर्मचारियों के योगदान के कारण पेराई सीजन यशस्वी हुआ है।

मौके पर सुशील चौधरी, सईम अंसार, ब्रजेश खन्ना, संजीव कुमार, अनिल चौहान, आर के सिंह, वसी हैदर, दिनेश शर्मा , हरिओम त्यागी, अमित त्यागी आदि मौजूद रहे। आपको बता दे चीनी मिलें उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बावजूद निरंतर पेराई में जुटी हुई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here