चीनी मिल के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित

रामपुर : उत्तर प्रदेश में 2020-2021 चीनी सीजन की तैयारीयां शुरू है, लेकिन पेराई सीजन पर कोरोना महामारी का खतरा मंडरा रहा है। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रामपुर जिले के त्रिवेणी चीनी मिल के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गये है, जिसके बाद हडकंप मच गया है। शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 14 और 15 सितंबर को भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिसमें 601 निगेटिव और 16 पॉजिटिव केस मिले हैं। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में 12 और ट्रूनेट जांच में आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह एक दिन में 26 मरीज मिले हैं। संक्रमितों में पांच त्रिवेणी चीनी मिल के कर्मचारी हैं।

भारत में कोरोना के मामलों में तेजी आयी है और फ़िलहाल विश्व में देश कोरोना के मामलों में दूसरे नंबर है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here