निरीक्षण के दौरान चीनी मिल में पाई गई खामियां

आजमगढ़ : खबरो के मुताबिक, गन्‍ना विभाग द्वारा पेराई शुरू होने से पहले दिए गए साफ निर्देशों के बावजूद कई मिलों में खामियां पाई जा रही है, जिससे किसानों को काफी मात्रा में नुकसान उठाना पड रहा है। मुख्य गन्ना सलाहकार आरसी पाठक ने दो दिन पहले ही सठियांव चीनी मिल का दौरा किया, और इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्रों पर खामियां पाई। इसके बाद पाठक ने मिल प्रशासन को फटकार लगाई और जल्द से जल्द उसमें सुधार करने के आदेश दिए। सठियांव चीनी मिल के अतरौलिया व अहरौला क्रय केंद्र पर कई कमियां मिली।

इसके बाद पाठक ने गन्ना क्रय केंद्र फुलवरिया बी दौरा किया, जहां 25 से 40 दिन पुरानी पर्ची पर गन्ना तौल करने का मामला सामने आया। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए दस दिन के अंदर जारी की गई पर्ची का ही तौल किए जाने को कहा। क्रय केंद्रों पर लक्ष्य से कम गन्ना खरीदे जाने पर भी पाठक ने नाराजगी जताई। टिश्यू कल्चर पौधे की कम उठान पर मुख्य गन्ना अधिकारी राधेश्याम पासवान को फटकार लगाई। यहां तीन लाख का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन जिसमें मात्र 93 हजार पौधे तैयार मिले। अब तक मात्र तीन हजार पौधों का ही उठान किया गया था। 90 हजार तैयार पौधे सूख रहे थे। पाठक ने कहा कि, पेराई शुरू रहने तक मिलों की जांच चलती रहेगी और अगर जांच के दौरान खामियां पाई गई तो कडी कार्रवाई होगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here