उत्तराखंड में पेराई सीजन अंतिम चरण में

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में चीनी पेराई सीजन अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश की मिलों ने अब तक कुल बकाया 1188 करोड़ में से 631 करोड़ का भुगतान कर दिया है जबकि 557 करोड अब भी चीनी मिलों पर किसानों का बकाया है।

सात चीनी मिलों में से चार ने पेराई बंद कर दी है, जबकि तीन चीनी मिलें अब भी किसानों से गन्ना खरीद कर पेराई कर रही हैं। लंबित गन्ना बकाया का मुद्दा किसानों समेत विपक्षियों द्वारा भी उठाया जा रहा है। मिलों द्वारा जल्द से जल्द भुगतान हो इसलिए सरकार एक्शन मोड़ में है, लेकिन किसानों का कहना है की मिले भुगतान करने में विफल साबित हो रही है।

बाजपुर, नादेही, डोईवाला और इकबालपुर सहित चार चीनी मिल बंद हो चुकी हैं। दूसरी ओर किच्छा लिब्बरहेरी, और लक्सर सहित तीन चीनी मिलें अब भी गन्ना खरीद कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here