चीनी मिल स्थापित करने के नाम पर धोखाधड़ी

पंढरपुर (सोलापुर) : चीनी मंडी

सोलापुर जिले के एक शख्स द्वारा चीनी मिल स्थापित करने के नाम पर पंढरपुर तालुका के 12 लोगों से 24 लाख रुपयों की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में संशयित आरोपी शाम हब्बू राठोड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया की, राठोड लोगों को कोल्हापुर जिले में इचलकरंजी – पंढरपुर रोड पर श्री तिरुपति बालाजी चीनी मिल नाम की निजी मिल स्थापित करने का झांसा देकर उनसे पैसे वसूलता था। 12 लोगों से उसने मिल का निदेशक बनाने का वादा करके 24 लाख रूपयें उठाए है। इसके आलावा आरोपी ने शिकायतकर्ता उद्धव कौलगे को 1 प्रतिशत रकम देने के बदले 100 प्रतिशत लोन देने का ऑफ़र देकर और साथ ही मिल में संचालक पद में नियुक्ति का वादा देकर कौलगे से तकरीबन 4 लाख 34 हजार, दीपकगिर गोसावी 4 लाख 85 हजार, अनिल जाधव 3 लाख 41 हजार आदि के साथ साथ अन्य कई लोगों से पैसा जुटाकर उन्हें धोका दिया।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here