लगातार पाँचवें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली 13 मई (UNI) देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को लगातार पाँचवें दिन घटाये गये हैं जिससे पेट्रोल ढाई महीने और डीजल करीब तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया।

सबसे बड़ी घरेलू तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 71.43 रुपये प्रति लीटर रह गया। यह 24 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। पाँच दिन में पेट्रोल 1.67 रुपये सस्ता हो चुका है।

दिल्ली में डीजल भी 13 पैसे सस्ता होकर आज 65.98 रुपये प्रति लीटर पर आ गया जो 17 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। पाँच दिन में इसकी कीमत 68 पैसे कम हो चुकी है।

मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल 30-30 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 77.04 रुपये और 74.14 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता में इसकी कीमत 29 पैसे घटकर 73.50 रुपये प्रति लीटर रह गयी।

मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत 14-14 पैसे की गिरावट के साथ क्रमश: 69.13 रुपये और 69.74 रुपये प्रति लीटर रही। कोलकाता में यह 13 पैसे सस्ता होकर 65.98 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

तेल विपणन कपंनियाँ दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमत लागू होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here