वायदा एवं विकल्प निपटान, रुपये में गिरावट से लगातार दूसरे दिन टूटा सेंसेक्स

मुंबई, 30 अगस्त (PTI) रुपये में भारी गिरावट और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। इसके अलावा अगस्त माह के वायदा एवं विकल्प खंड के निपटान की वजह से भी निवेशकों ने सतर्कता का रुख बरता।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में ऊंचा खुला। अंत में यह 32.83 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 38,690.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,819.06 से 38,581.83 अंक के दायरे में रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद अंत में 15.10 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 11,676.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,698.80 से 11,639.70 अंक के दायरे में रहा।

आज कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 70.85 प्रति डॉलर के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर आ गया।

ईरान और वेनेजुएला से कच्चे तेल की आपूर्ति में बाधा आने की आशंका से आज वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम 77 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गए। इससे भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अब निवेशकों की निगाह जून तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर है जो कल आने हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर रुपये, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी तथा वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान की वजह से मुनाफावसूली का सिलसिला आज भी जारी रहा। कमजोर वैश्विक बाजारों से भी घरेलू बाजार की धारणा प्रभावित हुई। पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े महत्वपूर्ण होंगे। आम राय है कि पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहेगी, जिससे बाजार को कुछ राहत मिल सकती है।’’

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 1,415.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,114.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

कल सेंसेक्स 173.70 अंक टूटा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 1.62 प्रतिशत टूटा। मारुति सुजुकी में 1.62 प्रतिशत का नुकसान रहा।

अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.57 प्रतिशत, एशियन पेंट 1.15 प्रतिशत, यस बैंक 1.12 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.07 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.89 प्रतिशत, एचडीएफसी लि. 0.85 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.75 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.54 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.52 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.52 प्रतिशत, एसबीआई 0.48 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.35 प्रतिशत तथा एलएंडटी 0.14 प्रतिशत नीचे आए।

वहीं दूसरी ओर सनफार्मा का शेयर 3.03 प्रतिशत चढ़ गया। टाटा स्टील में 2.40 प्रतिशत, आईटीसी में 2.08 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.07 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.93 प्रतिशत, पावरग्रिड 1.16 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.10 प्रतिशत, वेदांता 0.83 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर 0.70 प्रतिशत, टीसीएस 0.66 प्रतिशत, इन्फोसिस 0.51 प्रतिशत, बजाज आटो 0.47 प्रतिशत, विप्रो 0.35 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.33 प्रतिशत तथा ओएनजीसी 0.25 प्रतिशत लाभ में रहा।

मिडकैप में 0.43 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में 0.27 प्रतिशत का लाभ रहा।

एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट 1.14 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.01 प्रतिशत नुकसान में रहा। वहीं जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत चढ़ गया।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here