G20 की तीसरी पर्यावरण, जलवायु स्थिरता कार्य समूह की बैठक मुंबई में संपन्न

भारत की G20 अध्यक्षता के अंतर्गत तीसरी पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ECSWG) की बैठक मंगलवार को मुंबई में संपन्न हुई। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार, तीन दिन की बैठक में G20 देशों के 141 प्रतिनिधियों और 10 आमंत्रित ने हिस्सा लिया। 14 अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस तीन दिन की बैठक में अपनी राय राखी।

मुंबई के जुहू में मेगा बीच क्लीन-अप इवेंट का आयोजन हुआ था जिसमें तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 20 देशों और 37 भारतीय समुद्र तटों ने हिस्सा लिया। लोगों में संवेदनशीलता बनाने और जागरूकता उत्पन करने के लिए आयोजित विशाल ‘स्वच्छता’ अभियान और ‘जन भागीदारी’ पर प्रधानमंत्री के संदेश के अनुरूप है और ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ (LiFE) अवधारणा के महत्व और इससे निपटने में व्यक्तिगत कार्यों के महत्व पर प्रकाश डालता है।

इस दौरान ओशन-20 डॉयलॉग के भाग के रुप में समुद्री क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नई प्रौद्योगिकी के उपयोग, समुद्री प्रशासन, समुद्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए उचित व्यवहार और पारंपरिक तथा नवीन समुद्री अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में लाभ के एक समान वितरण से जुड़े मुद्दों पर पैनल चर्चाएं भी हुई। भारत में इस कार्यक्रम में करीब 16,000 उत्साही स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया।

तोह वही दूसरे दिन की शुरुआत केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल एम पाटिल ने अपने भाषण से की, जिन्होंने मेगा बीच क्लीन अप इवेंट की शानदार सफलता पर वर्किंग ग्रुप को बधाई दी और क्षेत्र में ECSWG द्वारा किए गए कड़ी मेहनत की तारीफ की।

जिसके बाद मुंबई में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मामलों के मंत्रालय की सचिव लीना नंदन ने कहा, वे इस बात की सराहना करती हैं कि सभी देशों ने इस बैठक में हिस्सा लिया जिसकी भागीदारी से एक रचनात्मक प्रक्रिया का पालन किया गया है और अब तक की चर्चाओं को फलदायी बनाया गया है।

तीसरी ECSWG बैठक का प्राथमिक एजेंडा मंत्रिस्तरीय विज्ञप्ति के मसौदे पर विस्तृत चर्चा थी जिसके साथ ही प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर रचनात्मक चर्चा और विचार-विमर्श किया गया है । तीनों विषयगत प्राथमिकताओं में पिछले तीन हफ्तों में भारतीय प्रेसीडेंसी द्वारा समावेशी होने के दृढ़ संकल्प के साथ चर्चाएँ हुई है।

तीसरी ECSWG बैठक विज्ञप्ति पर आज चर्चा समाप्त हुई, जुलाई से चेन्नई में होने वाली चौथी और अंतिम ECSWG के लिए बैठक जो की 26, 27, 28 जुलाई को होगी जिसमे आगे विचार-विमर्श और परिष्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here