मुंबई के कई इलाकों में गैस लीक की आशंका; मचा हड़कंप

मुंबई: मुंबई के कई इलाकों में गैस लीक की खबर है, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया है। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को गुरुवार रात मुंबई के विभिन्न हिस्सों से रिसाव के कारण गैस की गंध की कई शिकायतें मिलीं। खबरों के मुताबिक, 1916 नियंत्रण कक्ष को अज्ञात गंध के बारे में कुल 29 शिकायतें मिलीं।

ये अजीब सी गंध रात के 10 बजे के बाद से मुंबई के कांदिवली, बोरीवली, मलाड, पवई, चैंबूर, मानखुर्द, गोवांडी, चांदीवली, अंधेरी और घाटकोपर के इलाके में महसूस की गई। गैस लीक होने के सोर्स को पता करने की कोशिश की जा रही है।

MGL ने शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद कहा कि आपातकालीन टीमें उन जगहों पर फैल गई हैं जहां से शिकायतें मिली हैं।

MGL ने कहा, “नौ फायर इंजनों के अलावा, MGL के चार आपातकालीन वैन कार्यरत है। अगर आपको अभी भी गंध महसूस होती है तो कृपया 1916 गैस रिसाव को डायल करें।”

हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है। बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, गैस लीक होने की खबर की पुष्‍टि के लिए हमने फायर इंजन भेजे हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here