चीनी मिल के इंस्पेक्टर की रोचक रिटायरमेंट: गन्ना किसानो ने दी 15 लाख की कार, 10 लाख नगद और बुलेट

सोनीपत : चीनी मंडी

गन्ना किसान और चीनी मिल कर्मियों के रिश्ते में कभी कभी खटास दिख जाती है लेकिन हरयाणा के सोनीपत में एक चीनी मिल में इससे कुछ हटके तस्वीर दिखाई दी, जहाँ रिटायरमेंट के समय चीनी मिल के इंस्पेक्टर पर किसानों द्वारा उपहारों की बौछार करते नजर आए। महाबीर सिंह, जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी में किसानों के सेवा में झोंक दी, उनके रिटायरमेंट के वक्त नोट की माला, कार और बुलेट भेट देकर उनका सम्मान किया गया। उपहार में मिली, 15 लाख की कार, 10 लाख रूपयें नगद और बुलेट पाकर महाबीर सिंह भावुक हो गए और उन्होंने सभी गांव वालोँ का शुक्रिया अदा किया।

गन्ना किसान ओमकुंवर दहिया ने कहा की, महाबीर सिंह अपने 35 साल के सर्विस के दौरान हमेशा ही किसानों के मदद के लिए खड़े रहे। उन्होंने हमेशा ही किसानों के हितों का प्राथमिकता दी, इसलिए हम गांव वालों ने उनकी विदाई यादगार बनाने का फैसला किया था। जिस मिल कर्मचारी ने जीवनभर किसानों के लिए काम किया, और जब वह कर्मचारी अपने काम से रिटायर हुआ, तब किसानों ने उसकी रिटायरमेंट को यादगार लम्हों में बदल दिया। महाबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर, क्षेत्र के किसानों ने उन्हें 15 लाख रुपये की एक कार, एक बुलेट और 10 लाख रुपये के नोटों की माला देकर विदाई दी।

गन्ना किसानो ने दी 15 लाख की कार, 10 लाख नगद और बुलेट यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here