गोवा: एथेनॉल परियोजना प्रक्रिया जून तक होगी पूरी

पोंडा: गन्ना किसान सुविधा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि, मई के अंत तक 161 गन्ना किसानों को उनका लंबित अनुदान मिल जाएगा। सवाईकर ने यह भी बताया कि, एथेनॉल परियोजना की प्रक्रिया जून तक पूरी कर ली जाएगी। सवाईकर की अध्यक्षता में हुई बैठक शुक्रवार को संजीवनी चीनी मिल के सभागार में हुई और इसमें गन्ना किसान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र देसाई, संजीवनी मिल के प्रशासक सतेज कामत, कृषि निदेशक नेविल अल्फोंसो, फ्रांसिस मैस्करेनहास और अन्य गन्ना किसानों ने भाग लिया।

सवाइकर ने कहा, राज्य सरकार ने संजीवनी शुगर फैक्ट्री बंद होने के बाद पांच साल के लिए गन्ना किसानों को अनुदान देने की घोषणा की थी और राशि पहले ही बैंक में जमा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here