चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा: सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल

करनाल, हरियाणा: सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने कहा कि, राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, और किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया की, असंध चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। इस सीजन में चीनी मिल के संचालन में बाधा से परेशान गन्ना किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में मंत्री डॉ. बनवारी लाल से मुलाकात की। डॉ. चौहान ने मंत्री डॉ. बनवारी लाल से किसानों के हित में कड़ा हस्तक्षेप करने की अपील की।

प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि, इस समय चीनी मिल का संचालन कर रही ग्लोबल नामक कंपनी की लापरवाही के कारण किसानों और हैफेड चीनी मिल दोनों को भारी नुकसान हो रहा है। इस दौरान गन्ना संघर्ष समिति की ओर से बिजेंद्र प्रधान ने इस मिल का गन्ना करनाल, पानीपत, कैथल व जींद की मिलों को डाइवर्ट किए जाने की मांग की। इस मौके पर कृष्ण भुक्कल मूनक, बिजेंद्र राणा सालवन, कैप्टन विक्रम सिंह, अमरेश मास्टर, सुरेश गुज्जर, विकास दुहन, राजू बल्ला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here