चीनी के बजाय शहद के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश

नई दिल्ली : चीनी मंडी

सरकार शहद उद्योग का टर्न ओवर बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ग्रामीण उद्योगों के भीतर शहद की खपत को बढ़ावा देने पर गंभीरता से सोचविचार कर रही है।केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा की, ग्रामीण उद्योगों को बढ़ाने के लिए जिस उद्योग का चयन किया गया है, वह शहद उत्पादन का व्यवसाय है।गडकरी ने यह भी कहा की, हम हवाई जहाजों और बड़े होटलों में चीनी की बजाएं शहद के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे है।

नितिन गडकरी ने यह भी कहा की, सरकार का ध्यान खादी और ग्रामीण उद्योगों पर केंद्रित है, ताकि कुल कारोबार में सालाना एक लाख करोड़ का इजाफा हो सके। 2018 में शहरों के बीच कुल व्यापर 1557.9 करोड़ रूपये था, अनुमान है की, 2024 तक यह कारोबार 2805.7 करोड़ रूपये तक पहुँच सकता है।

आपको बता दे, इससे पहले लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला ने कहा था की शहद जल्द ही चीनी का एक महत्वपूर्ण विकल्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here