जुलाई में जीएसटी का 148,995 करोड़ रुपये कलेक्शन

नई दिल्ली : जुलाई महीने मे जीएसटी कलेक्शन 148,995 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है। साथ ही 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कुल मिलाकर, सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 79,518 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,420 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,920 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 995 करोड़ रुपये सहित) था।

जून 2022 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपये था। लगातार पांच महीनों से, मासिक जीएसटी राजस्व 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।गौरतलब है कि अप्रैल महीने में पहली बार जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा। जुलाई 2022 तक जीएसटी राजस्व में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 35% की वृद्धि हुई है। हाल ही में चंडीगढ़ में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में, कई राज्यों ने जीएसटी मुआवजे के विस्तार को कम से कम कुछ वर्षों के लिए नहीं, तो 5 साल के लिए बढ़ाने की मांग की है। इस पर अभी कोई औपचारिक फैसला लिया जाना बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here