जुलाई में GST से सरकार को मिले एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे

नई दिल्ली : चीनी मंडी

वस्तु एवं सेवा कर (GST) राजस्व जून में चालू वित्त वर्ष में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे फिसलकर 99,939 करोड़ रुपये पर आ गया था। जुलाई में सकल GST 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले महीने की तुलना में थोड़ा अधिक है।

एक बयान में कहा गया कि, केंद्रीय जीएसटी संग्रह इस वर्ष जुलाई के दौरान 17,912 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 25,008 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 50,612 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 24,246 करोड़ रुपये) शामिल हैं। उपकर संग्रह 8,551 करोड़ रुपये (आयात पर एकत्र 797 करोड़ रुपये) है।

GSTR 3B रिटर्न जुलाई के अंत तक जून के महीने के लिए दायर कुल 75.79 लाख है। बयान के अनुसार, राज्यों को अप्रैल-मई, 2019 के लिए जीएसटी मुआवजे के रूप में 17,789 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here